भोपाल सूखीसेवनिया इलाके में नौंवी की छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने वाला युवक पिता व परिवार को जान से मारने की धमकी देकर पिछले चार माह से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता के गर्भवती होने पर उसके साथ दुष्कर्म होने का पता चला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार सूखीसेवनिया के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी कक्षा नौंवी की छात्रा है। करीब डेढ़ साल पहले उसकी दोस्ती पास ही रहने वाले प्रदीप से हुई थी। इसी बीच मार्च में महीने में आरोपी युवक ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया। यहां आरोपी ने लड़की पर संबंध बनाने का दबाव डाला। पीड़िता ने विरोध किया तो बदमाश ने उसे पिता व परिवार को खत्म करने की धमकी दी। दबाव में आने के बाद युवती के साथ ज्यादती की। इसके बाद से आरोपी मौका मिलने पर लगातार उसके साथ संबंध बनाता आ रहा था।
दो दिन पहले पीड़िता के पेट में दर्द होना शुरू हुआ। परिजन उसे लेकर सुल्तानिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने परिजनों को बताया कि वह गर्भवती है।
ज्यादती का खुलासा होने पर पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।