भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन परिसर में नीम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के अपने संकल्प के क्रम में दिल्ली प्रवास के दौरान पौधारोपण किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश भवन के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
नीम का उपयोग चर्म रोग, दंत रोग, बालों की समस्या, पेट के कीडे़, मलेरिया, क्षय रोग, नक्सीर और पीलिया जैसी बीमारियों को दूर करने में होता है। कीटनाशक के रूप में इसका उपयोग अनाज और कपड़ों को सुरक्षित रखने के लिये भी होता है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर 19 फरवरी, 2021 को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था।