मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान के साथ तीन फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सलमान खान के साथ अभी तक एक भी फिल्म नहीं की है।
उनका कहना है कि उन्होंने सलमान के साथ काम करने से कभी मना नहीं किया है। यह तो भाग्य पर निर्भर करता है कि दोनों को साथ काम करने का मौका कब मिलेगा। अफवाहें थीं कि सलमान खान की फिल्म 'किक' में नायिका की भूमिका का प्रस्ताव दीपिका को दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
दीपिका ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, किसी को मना करने वाली मैं कौन होती हूं। मेरे पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सलमान खान के साथ काम करना नहीं चाहती।
वास्तव में मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि हर फिल्म भाग्य पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा, जब यह होना होगा तब हो जाएगा, चाहे फिर तारीखें मिले ना मिलें। यह तभी होगा, जब ऐसा होना होगा।