मुंबई। कल्कि कोइचलिन का कहना है कि वो और अलग हो चुके उनके निर्देशक पति अनुराग कश्यप आज भी अच्छे दोस्त हैं। वो एक दिन अनुराग के साथ काम करने की भी उम्मीद करती हैं।
अभिनेत्री ने कहा, 'हम अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच अब भी कुछ ऐसा है जो कोई हमसे नहीं ले सकता। हमारी बहुत क्रिएटिव समझ है और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। उम्मीद है कि हम कभी साथ काम कर सकेंगे।'
अनुराग ने ही कल्कि को 2009 में आई फिल्म 'देव डी' से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। दो साल के बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन पिछले साल नवंबर में दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था। निजी जिंदगी के बारे में सवाल किए जाने पर कल्कि ने कहा कि वो सार्वजनिक मंच पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना पसंद नहीं करती।
उन्होंने कहा, 'निजी जिंदगी मेरे लिए निजी हो गई है। मैंने सीखा है कि आपकी जिंदगी सार्वजनिक नहीं हो सकती और कुछ चीजों की सीख आपको बाद में मिलती है। मैं अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुली रही हूं लेकिन बहुत सारे लोग आहत होते हैं इसलिए चुप रहना ही बेहतर है।'
कल्कि ने आगे कहा, 'बेहतर है कि रिएक्ट न किया जाए। मुझे अपने काम की वजह से चर्चा में रहना चाहिए और लोगों को उसकी सराहना और सम्मान करना चाहिए।'
किसी दिन मैं और अनुराग साथ काम करेंगे : कल्कि कोचलिन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय