गाजियाबाद । भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल ने यहां एक कार्यक्रम के तहत खेल जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया और पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यान चंद भी कार्यक्रम में थे। साहिबाबाद के एक होटल से खेल, जिंदगी का एक तरीका वैन की शुरुआत हुई।
‘इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी) में खेल अनुसंधान केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में केवल पांच फीसदी लोग ही खेल के प्रति जागरूक है। वहीं महिलाओं में तो केवल 2.5 फीसदी ही इसे लेकर जागरूक है। गाजियाबाद से शुरू हुई स्पोट्र्स लिटरेसी वैन के डासना पहुंचने पर लोगों को एक वृत्त चित्र दिखाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के पहले चरण का समापन लखनऊ में होगा। अपनी यात्रा के दौरान, वैन सभी उम्र के लोगों को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए शिक्षित और प्रोत्साहित करेगी।
पूर्व हॉकी खिलाड़ी जफर इकबाल ने खेल जागरूकता वाहन को रवाना किया
आपके विचार
पाठको की राय