भोपाल। म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण के रेरा भवन में आज आयोजित द्वितीय नेशनल लोक अदालत का रेरा अध्‍यक्ष ए.पी. श्रीवास्‍तव ने महात्‍मा गांधी के चित्र पर माल्‍यार्पण तथा दीप प्रज्‍जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर न्‍यायिक सदस्‍य दिनेश कुमार नायक, तकनीकी सदस्‍य एस.एस. राजपूत , मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी दिलीप कुमार कापसे, न्‍यायनिर्णायक अधिकारी विनोद कुमार दुबे तथा निष्‍पादन अधिकारी डी.एन. शुक्‍ला सहित अन्‍य अधिकारी तथा आवेदक-अनावदेक, सीए एव अधिवक्‍तागण मौजूद थे।