भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके मे बैतूल निवासी एक जालसाज ने निजी बैंक की महिला कैशियर के मकान में किराये से रहने के दोरान उसे अपनी भरोसे मे लेते हुए पहले उसे मुंह बोली बहन बनाया। फिर उसका पैसा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर हडप कर लिया। महिला ने जब पैसे मांगना शुरू किये तो आरोपी ने रेलवे में अच्छे पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर और रकम ठग ली। बताया गया है कि आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टंनर के साथ मिलकर फरियादी महिला से करीब 15 लाख रुपए ठगे हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्जं कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय विनीता ओड पति राजेश ओड (44) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वो अयोध्या एक्सटेंशन में एमआईजी-112 में रहती हैं और भोपाल स्थित एक निजी बैंक में सीनियर कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति राजेश ओड सरकारी शिक्षक हैं, और रायसेन में पदस्थ हैं। विनीता ओड ने पुलिस को बताया कि बैतूल निवासी शीलकांत गौड करीब 17-18 साल पहले उनके यहां किराये से रहने आया था। तब से उनकी उससे पहचान हो गई। इसके बाद वह शेयर मार्केट में नौकरी करने लगा। इस दोरान उसने फरियादिया को अपनी मुंहबोली बहन बना लिया। कुछ साल बाद शीलकांत ने नेहा हसिया नाम की युवती को भी अपने साथ लिवइन में रख लिया। फरियादी पर विश्वास जमाकर आरोपी ने लाखों रुपए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगे, जब फरियादिया ने इंन्वेस्ट किए गए पैसों को लेकर पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे दिया। आरोपी की झांसे में आकर फरियादिया ने आरोपी और उसकी लिवइन पार्टनर को और रकम दे दी। करीब 15 लाख रुपए लेने के बाद कुछ माह पहले जालसाज ने महिला का मकान खाली कर कहीं और रहने चला गया है। इसके बाद पीडीता को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ ओर उसने अयोध्या नगर थाने में शिकायत कर दी। जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी ने महिला को पैसे नहीं लौटा पाने की स्थिति में चेक भी दिया था, लेकिन पैसे देने का लालच देकर वह चेक भी बैंक में नहीं लगाने दिया। फिलहाल पुलिस को यह नहीं पता कि आरोपी अपनी लिवइन पार्टनर के साथ कहां रह रहा है, उसके सभी पुराने मोबाइल नंबर भी लगातार बंद आ रहे हैं।