बगदाद। इराक में सक्रिय सुन्नी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर अमेरिकी गठबंधन बलों के हवाई हमलों में कम से कम 34 आतंकवादी मारे गए। इराक में निनेवेह प्रांत के सुरक्षा प्रमुख इब्राहिम अल बयाती ने बताया कि अमेरिकी गठबंधन बलों ने मोसुल में आईएस के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमले किए।
इसके अलावा इराक के दूसरे सबसे बडे हर अल तयारन में भी हवाई हमले किए गए जहां आतंकवादियों ने बीते जून से अपना कब्जा कर रखा है। उन्होंने बताया कि हवाई हमलों में आईएस के 34 आतंकवादी मारे गए और 7 अन्य घायल हुए हैं।
मारे गए आतंकवादियों में दो आईएस के नेता भी हैं हालांकि इनकी पहचान नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि आईएस के आतंकवादियों से संघर्ष में इराकी सरकार और कुर्दिश बलों की सहायता के तहत अमेरिकी गठबंधन बलों ने बीते अगस्त से आईएस के ठिकानों पर हवाई हमलों की शुरूआत की है।
अमेरिका ने किेए IS के ठिकानों पर हवाई हमले
आपके विचार
पाठको की राय