
जयपुर। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर असंतुलित होकर एक ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई। जबतक दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची तब तक ट्रक जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक दिल्ली से जयपुर की तरह जा रहा था। तभी रेवाड़ी के संगवाड़ी गांव के पास जैसे ही ट्रक पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन से ट्रक टकराकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही अचानक उसमे आग लग गई। ट्रक चालक ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई। चालक ने मौके पर मौजूद एक पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश भी की, लेकिन आग देखते देखते बेकाबू हो गई। बाद में दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी क़ानूनी कार्रवाई कर रही है।