गाजियाबाद । गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के लाजपतनगर में रात बैचलर पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग के चलते एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। सूरज के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि, उनके बेटे की उम्र 26 वर्ष थी और वह घर पर सीए के पेपर की तैयारी कर रहा था। उसका दोस्त ठाकुर विक्की सिंह मंगलवार शाम घर आया और हिमांशु शर्मा की बैचलर पार्टी में ले गया। पार्टी के दौरान हरिओम त्यागी नाम के शख्स ने फायरिंग की जिसमें से एक गोली सूरज को लग गई और वह बेहोश हो गया। उसके दोस्त उसे अस्पताल दर अस्पताल लेकर घूमते रहे। अंत में वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में वो लोग उसे मृत अवस्था में छोड़ कर चले गए ताकि उनका नाम इन सब में न आए। सूरज के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि मैक्स अस्पताल ने इस घटना की जानकारी साहिबाबाद थाने में दी है, तब पुलिस ने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया।