नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टीम का संतुलन बेहतर करने के लिए अब ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी भी शुरू कर देनी चाहिये। पंड्या पिछले साल पीठ की सर्जरी के बाद से ही एक बल्लेबाज के तौर पर ही उतरे हैं, इसी कारण उन्हें इंग्लैंड दोरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले चरण में हिस्सा लिया पर मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की। इस खिलाड़ी के गेंदबाजी ना कर पाने से टीम संयोजन प्रभावित हो रहा है, विशेष तौर पर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में। अब  यह देखना होगा कि श्रीलंका दौरे में गेंदबाजी करते हैं या नहीं। 
आकाश को उम्मीद है कि 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की इस सीरीज में ऑलराउंडर पंड्या गेंदबाजी भी करेंगे। चोपड़ा ने कहा कि पंड्या की गेंदबाजी से टीम इंडिया को फायदा होगा। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि पंड्या यदि गेंदबाजी करते हैं तो टीम को अधिक संतुलन देंगे। उन्होंने कहा कि भारत को खेल के सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर जरूरी है। उन्होंने कहा, 'आप हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट के लिए देख रहे थे लेकिन वह आपके लिए वहां भी उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। वह टीम को ज्यादा संतुलन दे सकते हैं, यदि गेंदबाजी में भी उपयोगी प्रदर्शन करते हैं।'