भोपाल : नगरीय निकायों के चुनाव में टिकट बांटने के लिए बीजेपी ने गाइडलाईन तय कर दी है। प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद मेनन और प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बीच निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में गाइडलाईन तय की गई है। सूत्र बताते है कि इस गाइडलाईन को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी मंजूरी दे दी है। गाइडलाईन के मुताबिक सांसद और विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया जाएगा साथ ही वर्तमान मेयर और नगरपालिका अध्यक्षों को भी चुनाव लड़ने का दोबारा मौका नहीं मिलेगा टिकट वितरण के दौरान सभी दावेदारों को भोपाल आने की मनाही हो गई है और ये भी तय किया गया है कि, जो शक्ति प्रदर्शन करेगा उसे टिकट नहीं दिया जाएगा। साथ ही टिकट अब जिला और संभागीय स्तर पर तय होंगे। इसके लिए पार्टी ने संभागीय समितियों का भी गठन कर दिया है। संभागीय समितियों में पार्टी ने मंडल अनुशंसा समिति, जिला चुनाव समिति और संभागीय चुनाव समिति का गठन कर दिया है। जिला चुनाव समिति पार्षद और नगरपालिका अध्यक्षों के नामों का पैनल संभागीय चुनाव समिति को भेजेगी। संभागीय चुनाव समिति नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारों का चयन करेगी। महापौर के लिए उम्मीदवार का चयन प्रदेश चुनाव समिति करेगी। विधायक और सांसद सिर्फ अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में राय दे सकेंगे। यानि संगठन ने जनप्रतिनिधियों का दायरा भी सीमित कर दिया है।
मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने तय की गाइडलाइन
आपके विचार
पाठको की राय