मुंबई : इंडियन सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) के रिलीज हुए अगले महीने 1,000 सप्ताह हो जाएंगे. शाहरुख का कहना है कि उनका इस उपलब्धि को धूमधाम से मनाने का इरादा है.
शाहरुख ने अपने 49वें जन्मदिन पर इस बात की घोषणा की और कहा, 'हां, यह 1,000 हफ्ते पूरे कर रही है और यह मेरे लिए एक सुखद अहसास है.'
आदित्य चोपड़ा के बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'डीडीएलजे' 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. यह फिल्म राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की प्रेम कहानी पर बेस्ड थी.
49 साल के शाहरुख ने यह भी कहा कि, 'आदित्य चोपड़ा कुछ योजना बना रहे हैं. हमें फिल्म की अनएडिट फुटेज लाने में महज 15 मिनट लगेंगे. हम मिलकर फिल्म भी देखेंगे. इस फिल्म से ह में बहुत लगाव है.'
शाहरुख ने कहा, 'यकीनन यह एक खास मौका है..हां, हम जश्न मनाएंगे.'
\'डीडीएलजी\' के 1000वें सप्ताह पर जश्न मनाएंगे शाहरुख
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय