मुंबई : बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडीस इन दिनों दबंग स्टार सलमान खान पर फिदा नजर आ रही है। जैकलीन फर्नाडीस ने इस वर्ष प्रदर्शित ब्लॉकबस्टर फिल्म किक में सलमान खान के साथ काम किया है।

फिल्म किक की सफलता के बाद जैकलीन को बॉलीवुड में अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गये हैं। जैकलीन आजकल जहां जाती हैं वहां सलमान खान के तारीफों के पुल बांधने लगती हैं। जैकलीन फर्नाडीस ने कहा कि फिल्म किक ने मेरे करियर को किक दी है। बॉलीवुड में सबसे अच्छा अनुभव सलमान खान के साथ काम करने का रहा है।

वह एक अद्भुत इंसान हैं, लोगों को सलमान के बारे में गलतफहमी है। सलमान सेट पर हुकम नहीं देते वह अपनी राय दूसरों पर नहीं थोपते। जब आप उनका साथ चाहते हैं तो वह हमेशा आपके साथ होते हैं। जैकलीन इन दिनों रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म रॉय में काम कर रही है।