भोपाल : पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा आरोग्य धाम के समीप विगत दिनों से चल रहे 'श्रम-साधना अभियान' में हिस्सा लेकर श्रमदान किया। मंत्री सुश्री ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने मंदाकिनी घाट के आसपास की गंदगी को साफ करने में योगदान दिया। मंत्री सुश्री ठाकुर ने दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधरोपण भी किया। उन्होंने सभी आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पेड़ न सिर्फ मनुष्य और जीव जंतुओं को जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने और जलस्तर को बनाए रखने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि हम अपनी भावी पीढ़ियों को स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य दे सकें।

चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन सुश्री ठाकुर ने मंदाकिनी घाट और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को माँ मंदाकिनी गंगा और नदी के घाटों की साफ सफाई नियमित रूप से करवाये जाने के निर्देश दिए।