भोपाल : भारत की आजादी का अमृत महोत्सव-2021 के प्रसंग पर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू, भोपाल में सोमवार से एक सप्ताह तक कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी।

वन विहार उद्यान संचालक श्री अजय कुमार यादव ने बताया कि 5 से 11 जुलाई तक चलने वाले अमृत महोत्सव के पहले दिन चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इसमें कक्षा 9वीं से महाविद्यालय स्तर के अधिकतम 100 प्रतिभागी भाग लेंगे। श्री यादव ने वन विहार में आने वाले लोगों से कोविड-19 की गाइड-लाइन का पालन करने की अपील की है।