भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वामी विवेकानन्द की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। स्वामी विवेकानन्द वेदांत के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ। उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। संगीत, साहित्य और दर्शन में विवेकानन्द को विशेष रूचि थी। स्वामी जी ने 25 वर्ष की उम्र में ही वेद, पुराण, बाइबल, कुरआन, धम्मपद, गुरुग्रंथ साहिब और दर्शन की सभी विचारधाराओं को आत्मसात कर लिया था। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया । जीवन के अंतिम दिन 4 जुलाई 1902 को भी उन्होंने अपनी ध्यान करने की दिनचर्या को नहीं बदला और प्रात: दो तीन घंटे ध्यान किया और ध्यानावस्था में ही अपने ब्रह्मरन्ध्र को भेदकर महासमाधि ले ली।
मुख्यमंत्री चौहान ने स्वामी विवेकानंद की पुण्य-तिथि पर किया नमन
आपके विचार
पाठको की राय