भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ग्राम विच्छोंदना के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही यहाँ पर मांगलिक भवन भी बनाया जाएगा।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि नवीन सामुदायिक भवन के बन जाने से स्थानीय नागरिकों को कार्यक्रम आयोजन संबंधी बेहतर सुविधाएँ प्राप्त हो सकेंगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही विच्छोन्दना में 10 लाख रुपए की लागत से मांगलिक भवन का निर्माण भी कराया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने लोकार्पण समारोह में जनता की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्री संतराम सिरोनिया, श्री पप्पू पुजारी, श्रीमती जसोदा परिहार, श्री जगदीश यादव आदि जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।