लायन्स क्लब सनावद,स्नेह की नई कार्यकारिणी का गठन
लायन्स क्लब सनावद,स्नेह के वर्ष 2021-22 हेतु नए पदाधिकारियों का मनोनयन सर्व सम्मति से सम्पन्न हुआ।जानकारी देते हुए संचालक लायन विपिन गुप्ता ने बताया कि नॉमिनेशन कमेटी ने अध्यक्ष व क्लब सदस्यों से चर्चा कर क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन रेणुका गुप्ता को सर्व सम्मति से अध्यक्ष , लायन राजेश जटाले को सचिव व दिशा सोनी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेणुका गुप्ता ने कार्यकारिणी में प्रथम उपाध्यक्ष रजत जैन,द्वितीय उपाध्यक्ष सुधा लाठिया,तृतीय उपाध्यक्ष अनिता चौधरी,सह सचिव श्वेता पंचोलिया, सहकोषाध्यक्ष प्रीतिमा गंगराडे,टेमर उमा पाटीदार, पीआरओ सपन जैन, संचालक 2 वर्ष भागचंद जैन,विपिन गुप्ता, अनिता भागचंद जैन,आदित्य पंचोलिया, संचालक 1 वर्ष ऋतु पांड्या, डॉ0 हंसा पाटीदार, विशाल सोनी,संदीप गंगराडे तथा विभिन्न चैयरमेन पद पर अदिति जैन,विभूति जटाले, अनुराधा जैन,वैशाली पंचोलिया, ललिता कोचर ललित जैन, छाया कानूनगो, संदीप कानूनगो इत्यादि बनाये । नवीन कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक रहेगा। लायन्स क्लब के सदस्यो ने लायन्स की नई कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से मनोनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी।
लायन्स क्लब सनावद स्नेह 2021-22 के लिए अध्यक्ष लायन रेणुका गुप्ता, लायन राजेश जटाले सचिव चुने गए
आपके विचार
पाठको की राय