नई दिल्ली । देश के विभिन्न राज्यों द्वारा लॉकडाउन में ढील से परिधान निर्यात को तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके बाद यह जल्द कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगा। परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) के चेयरमैन ए शक्तिवेल ने यह उम्मीद जाहिर की। शक्तिवेल ने कहा कि कुल वैश्विक मांग मजबूत हुई है, लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन से कारखाने आंशिक रूप से बंद हैं।शक्तिवेल ने कहा कि अर्थव्यवस्था के फिर खुलने के बाद परिधान निर्यात तेजी से बढ़ेगा और जल्द कोरोना के पूर्व के स्तर को पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि घरेलू मांग में सुधार तक भारतीय अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार निर्यात पर निर्भर करेगा। इस मामले में निर्यातकों की अगुवाई सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उपक्रम (एमएसएमई) करने वाले है।
अर्थव्यवस्था के फिर खुलने के बाद परिधान निर्यात बढ़ेगा
आपके विचार
पाठको की राय