नई दिल्ली । देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन में छूट देने तथा राजमार्गों पर यातायात बढ़ने से जून, 2021 में पथकर (टोल) संग्रह बढ़कर 2,576.28 करोड़ रुपए पर आ गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के आंकड़ों के अनुसार, यह मई के पथकर संग्रह 2,125.16 करोड़ रुपए से 21 प्रतिशत अधिक है। एनएचएआई ने कहा कि देशभर में फास्टैग के द्वारा एक जुलाई, 2021 को टोल संग्रह 103.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान कुल 63.09 लाख लेनदेन के जरिए यह आंकड़ा हासिल हुआ। देश के 780 सक्रिय टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण परिचालन में है। एनएचएआई के अनुसार 3.48 करोड़ प्रयोगकर्ताओं के साथ देशभर में फास्टैग पहुंच 96 प्रतिशत पर है। कुछ टोल पर यह 99 प्रतिशत तक है। बयान में कहा गया है कि एक अनुमान के अनुसार फास्टैग से सालाना देश में 20,000 करोड़ रुपए के ईंधन की बचत होगी। इससे बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत के साथ ही पर्यावरण सुधार में भी मदद मिलेगी।
जून में टोल संग्रह बढ़कर 2,576.28 करोड़ रुपए पर आ गया
आपके विचार
पाठको की राय