जयपुर । जल जीवन मिशन (जेजेएम) अंतर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (वीसी) के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम के तहत 1314 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इन स्वीकृत परियोजनाओं के तहत प्रदेश के 2390 गांवों में 4.30 लाख से अधिक श्हर घर नल कनेक्शन दिए जाएंगे।
एसीएस पंत ने बताया कि बैठक में रेग्यूलर विंग के तहत प्रदेश के 2080 गांवों के लिए क्षेत्रीय परियोजनाओं सहित 1309 सिंगल विलेज एवं स्मार्ट मल्टी विलेज स्कीम को मंजूरी दी गई, इनसे 3 लाख 65 हजार 815 श्हर घर नल कनेक्शनश् दिए जाएंगे। इसी प्रकार मेजर प्रोजेक्ट्स के तहत 5 वृहद पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, इनमें 310 गांवों में 65 हजार 786 श्हर घर नल कनेक्शनश् दिए जाएंगें।पंत ने बताया कि बैठक में सर्वें एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के 6 प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई, इस पर 646.85 लाख रुपये व्यय होंगे। इसके तहत पाली जिले में जवाई कलस्टर प्रोजेक्ट-द्वितीय के 73 गांवों और जवाई कलस्टर प्रोजेक्ट-तृतीय के 107 गांवों में श्हर घर नल कनेक्शनश् देने की डीपीआर बनाने पर 69.09 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी प्रकार डूंगरपुर जिले के 10 ब्लक्स के 282 गांवों में 88 हजार 136 श्हर घर नल कनेक्शनश् के लिए सर्वे और डीपीआर तैयार करने पर 122.21 लाख, श्रीगंगानगर के 5 ब्लक्स में 365 गांवों की 93 योजनाओं के सर्वे, डिजाइन एवं डीपीआर पर 115.94 लाख, श्रीगंगानगर में विजयनगर पंचायत समिति के 126 गांवों की 37 योजनाओं के सर्वे, डिजाइन एवं डीपीआर पर 14.99 लाख, बूंदी में गराडा पेयजल आपूर्ति परियोजना के सर्वे एवं डीपीआर पर 122.92 लाख तथा बांसवाड़ा में 249 गांवों के लिए माही बांध आधारित पेयजल परियोजना के सर्वे एवं डीपीआर पर 201.70 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
जल जीवन मिशन में 1314 नई ग्रामीण पेयजल परियोजनाएं मंजूर
आपके विचार
पाठको की राय