मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा को रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 8’ से बाहर कर दिया गया है।‘बचना ऐ हसीनो’ नाम की फिल्म से काफी चर्चा में आईं 29 साल की मिनिषा ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर जाने वाली पांचवीं प्रतिभागी हैं । इससे पहले सुकीर्ति कंडपाल, दीपशिखा नागपाल, नताशा स्टैनकोविच और सोनी सिंह को ‘बिग बॉस 8’ से बाहर किया जा चुका है ।
अभिनेत्री मिनिषा लांबा \'\'बिगबॉस\'\' के घर से बाहर...
आपके विचार
पाठको की राय