नई दिल्ली  : उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायमूर्ति  (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल के नेतृत्व में गठित जांच आयोग आज आईपीएल छह सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में शीर्ष अदालत को अंतिम रिपोर्ट सौंपेगा।

न्यायमूर्ति मुदगल ने कहा कि हम आज उच्चतम न्यायालय को अंतिम रिपोर्ट सौपेंगे। इसके अलावा मैं कुछ अन्य जानकारी नहीं दे पाउंगा। बताया गया है कि राजधानी में समिति ने रिपोर्ट का अंतिम मसौदा तैयार करने के लिए बैठक की।

हालांकि न्यायमूर्ति मुदगल ने समिति की अंतिम बैठक के बारे में पुष्टि या इससे इंकार नहीं किया। उच्चतम न्यायालय में इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है और पूरा बीसीसीआई शीर्ष अदालत के फैसले पर बेसब्री से नजर गडाए हुए है। इस रिपोर्ट में कई बड़ी शख्सियतों की भूमिका पर से पर्दा उठ सकता है। इस रिपोर्ट में श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्‍टेबाजी में लिप्त बनाए जाने की संभावना है।

गौर हो कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना से भी पूछताछ हुई है। मामले की जांच कर रही जस्टिस मुद्गल कमेटी ने धोनी से चार और रैना से तीन घंटे सवाल-जवाब किया। गौरतलब है कि समिति ने इस साल के शुरुआत सुप्रीम कोर्ट को 12 क्रिकेटरों और अधिकारियों के नाम बंद लिफाले में सौंपे थे। सूत्रों के मुताबिक मुंबई की फोरेंसिक लैब में मयप्पन और विंदू दारा सिंह के बीच बातचीत का जो कथित टेप सामने आया है वो श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन की ही है।