दुबई। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मिस्बाह ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स के 56 गेंदों में टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की 30 साल बाद आज बराबरी कर ली। रिचर्ड्स का 56 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड था। इससे पहले इसी पारी में मिस्बाह ने 21 गेंदों में अर्धशतक बनाकर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

मिस्बाह के पास सुनहरा मौका था कि आज वो रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ देते लेकिन, आखिरी लम्हों में पीटर सिड्ल की कसी हुई गेंदबाजी के चलते मिस्बाह भले ही रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ ना पाए हों लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के साथ साझा तौर पर इस रिकॉर्ड के साथ अपना नाम दर्ज कराना भी एक बड़ी उपलब्धि है।

30 साल बाद किसी बल्लेबाज ने रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की है। इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंचे थे जब उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों पर टेस्ट शतक पूरा किया था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पाक ने जहां पहले मैच में जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में भी वो जीत के करीब पहुंच गई है।