अहमदाबाद : अदानी गैस ने शनिवार मध्यरात्रि से अहमदाबाद और वड़ोदरा में सीएनजी कीमतें 4.28 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 48.09 रुपए प्रतिकिलोग्राम और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतें 2.60 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ा दी है।
अदानी गैस ने एक बयान में बताया है कि नई घरेलू गैस कीमत दिशा-निर्देश 2014 के तहत यह कीमतें बढ़ाई गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से जारी नई घरेलू गैस कीमत दिशा-निर्देश 2014 के तहत कीमतें में इजाफा किया गया है।