नई दिल्ली: आप नेता अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है जिसमें 1984 दंगों की जांच के लिए विशेष जांच दल के गठन की मांग की है।पीएम को भेजी गई चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि जिन लोगों के परिजनों को दंगों के दौरान जिंदा जला दिया गया, वे केवल 5 लाख रुपए से संतुष्ट नहीं हो सकते। आज 30 साल बाद भी वो लोग न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन दोषियों को अब तक सजा नहीं मिली।
 
केजरीवाल ने पीएम को कहा है कि इन लोगों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार ने एसआईटी बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इससे पहले कि इसका गठन हो पाता, 'आप' की सरकार गिर गई। उसके बाद 5 महीने तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार और उसके बाद पिछले 5 महीने से बीजेपी की सरकार ने इस मसले पर कोई कार्रवाई नहीं की। 10 महीने बीत जाने के बाद भी एसआईटी का गठन नहीं हो पाया।केजरीवाल ने निवेदन कर के कहा कि वो इस काम को प्राथमिकता के साथ लेकर तुरंत एसआईटी का गठन करें, ताकि 84 दंगों के दोषियों को सजा दिलाई जा सके।