
एलआईसी एक पॉलिसी है जीवन लाभ। यह पॉलिसी आपके लखपति बनने का सपना पूरा कर सकती है। एलआईसी जीवन लाभ के जरिए आप सिर्फ 233 रुपये रोजाना जमा कर 17 लाख रुपये की बड़ी रकम आसानी से बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 17 लाख का फंड बना सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति 23 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 855107 रुपये देने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी यानी 39 वर्ष की आयु पर 17,13,000 रुपये हो जाएगी।
टेबल नंबर 936 यानी एलआईसी जीवन लाभ एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। इसका मतलब यह हुआ कि इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई लिंक नहीं है, यानी इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। कंपनी ने यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को लेकर बनाया है।
जीवन लाभ पॉलिसी की खासियत
बीमित राशि:2,00,000 रुपये
अवधि:16, 21, 25 (वर्ष)
प्रीमियम भुगतान अवधि:10, 15, 16 (वर्ष) आयु:20, 30, 40 (वर्ष)
- इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं.
- 16 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है।
- कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है
- 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन भी मिलता है
- प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं।
पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर कितना मिलेगा
पालिसी अवधि के दौरान जीवन लाभ पालिसी धारक की मृत्यु होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है यानी नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी.