
जयपुर । बाड़मेर जिले के रामसर में नर्मदा नहर परियोजना के तहत पानी पहुंचना क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस परियोजना से क्षेत्र के आमजन के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी मीठा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रामसर पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि विकट परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार क्षेत्र के प्रत्येक राजस्व गांव एवं प्रत्येक घर तक पेयजल पहुचाने के लिए विभिन्न पेयजल परियोजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मरूस्थलीय क्षेत्र होने के कारण यहां के रहवासियों को पेयजल का महत्व भली भांति ज्ञात है। उन्होंने कहा कि शिव विधायक अमीन खां के भरसक प्रयासों से इस क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान हुआ है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में इस योजना को निर्धारित समय पर पूरा किया जाकर अधिकाधिक लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि अंतिम छोर के गांवों तक कैसे पेयजल पहुचाया जाए इसके लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। राजस्व मत्री ने कहा कि बाड़मेर जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन किए गए। आईएलआई सर्वे के तहत घर-घर जाकर संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान एवं उपचार की कार्ययोजना से ग्राम स्तर तक कोविड संक्रमण की रोकथाम संभव हुई।