मुंबई : किंग खान की हालिया रिलीज फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' बेजोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म की सफलता से स्टार कास्ट से लेकर निर्देशक, निर्माता सभी बहुत उत्साहित हैं। हैप्पी न्यू ईयर की सफलता प्रशंसकों के साथ बांटने आए शाहरूख खान ने कहा, उनके प्रशंसक उनसे हमेशा अप्रत्याशित चीजों की उम्मीद करें।
48 वर्षीय बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान बड़े पर्दे पर हमेशा कुछ अलग करना चाहते हैं। चाहे वह राहुल, राज जैसे रोमांटिक किरदार हों या अशोका और रा. वन जैसे रोल। शाहरूख चैलेंज लेने में कभी हिचकते नहीं हैं। और इसी कारण दर्शकों का प्यार हमेशा शाहरूख के साथ बना रहता है। मुंबई में शाहरुख ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि, ‘‘कृपा करके मुझसे अप्रत्याशित चीजों की उम्मीद करें। मैं हर बार अपनी पूरी कोशिश करता हूं और लोगों से प्यार पाने के लिए अप्रत्याशित चीजें करता हूं। मैं हमेशा थोड़ा अलग और अप्रत्याशित होने की कोशिश करता हूं, ताकि लोग मेरे काम से उत्साहित हों और उसका लुत्फ उठाएं।''
शाहरूख खान यहां प्रशंसकों के साथ अपनी हालिया फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर' की सफलता का जश्न मनाने आए थे। उन्होंने कहा कि , वे हमेशा एक्टिंग करते रहना चाहते हैं, और कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिस पर उनके बच्चे गर्व कर सकें। शाहरूख के कहा कि, मैं हमेशा अपनी एक्टिंग का बेस्ट करना चाहता हूं। कभी-कभी वह बेस्ट काफी नहीं होता, जबकि कभी कभी शानदार हो जाता है।
लोगों से प्यार पाने के लिए अप्रत्याशित चीजें करता हूं: शाहरूख
आपके विचार
पाठको की राय