अबु धाबी : बेहतरीन फार्म में चल रहे यूनिस खान के दोहरे शतक से पाकिस्तान ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और आस्ट्रेलिया के सामने दूसरा टेस्ट और श्रृंखला में हार से बचने की कड़ी चुनौती है।
यूनिस ने अपना पांचवां दोहरा शतक जड़ते हुए 213 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी छह विकेट पर 570 रन पर घोषित की। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 22 रन बनाए थे। डेविड वार्नर 16 जबकि नाईटवाचमैन नाथन लियोन एक रन बनाकर खेल रहे हैं। आस्ट्रेलिया की टीम अब भी 548 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
आस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (05) का विकेट गंवाया जिन्होंने तेज गेंदबाज इमरान खान की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। इससे पहले यूनिस के अलावा पाकिस्तान की ओर से कप्तान मिसबाह उल हक (101) और अजहर अली (109) ने भी शतक जड़े। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले यूनिस ने एक बार फिर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबदबा बनाया। उन्होंने साढ़े आठ घंटे की अपनी पारी के दौरान 349 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और दो छक्के मारे।
यूनिस ने ग्लेन मैक्सवेल पर छक्का जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में एक रन के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया। वह इसके बाद पीटर सिडल की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। यूनिस ने इस पारी के दौरान 181 रन बनाते ही अपने 93वें टेस्ट में 8000 टेस्ट रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (8832) और इंजमाम उल हक (8829) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
कप्तान मिसबाह उल हक ने भी मैक्सवेल पर रिवर्स स्वीप के साथ 166 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वह हालांकि शतक जड़ने के तुरंत बाद स्टीव स्मिथ को उन्हीं की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए। मिसबाह ने 168 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने यूनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की।
मिसबाह अपनी इस पारी के दौरान 63 रन बनाते ही पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने। उन्होंने इमरान खान के 48 टेस्ट में 2408 रन के रिकार्ड को तोड़ा। यह मिसबाह का 31वां मैच है। पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के बाद अब पाकिस्तान की नजरें आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1994 के बाद से पहली श्रृंखला जीतने पर टिकी है। पाकिस्तान ने दुबई में पहला टेस्ट 221 रन से जीता था। इससे पहले सुबह के सत्र में आस्ट्रेलिया को एकमात्र सफलता अजहर अली (109) के रूप में मिली।
यूनिस के दोहरे शतक से पाक मजबूत, मुश्किल में आस्ट्रेलिया
आपके विचार
पाठको की राय