राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कांग्रेस के लीगल, एचआर और आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी तन्खा ने ट्वीट कर दी। तन्खा ने अपने इस्तीफे के साथ 5 साल के कार्यकाल का ब्योरा देते हुए कहा कि यह काफी लंबा समय रहा। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष और सहयोगियों के विश्वास और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उन्हाेंने बताया कि 25 जून को पत्र भेजकर उन्होंने यह पद छोड़ दिया। विवेक तन्खा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोई व्यक्ति एक पद पर लंबे समय तक रह कर न्याय कर सकता है। नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। मैंने अपने जीवन में इस सिद्धांत को अपनाया है।