नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की अनुमति न देने के आम आदमी पार्टी के आरोप पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज कसते हुए जवाब दिया है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है। हमने कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल को रैली करने की मंजूरी दी थी। ऐसे में हम उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से क्यों करेंगे? यदि वह चाहें तो हमें उनके लिए लंच की व्यवस्था करने में भी खुशी होगी। आम आदमी पार्टी हमेशा ड्रामा करना चाहती है, भले ही इसके लिए झूठ ही क्यों न बोलना पड़े। दरअसल आम आदमी पार्टी की ओर से मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन प्रेस कॉन्फ्रेंस का फैसला लिया गया है। लेकिन आज दोपहर को ही आप की ओर से आरोप लगाया गया कि कैप्टन सरकार ने केजरीवाल को मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दी है। आम आदमी पार्टी का कहना था कि राज्य सरकार की रोक के बावजूद यह आयोजन होगा। हालांकि ऐसे सभी आरोपों को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खारिज किया है। 'आप' की पंजाब यूनिट के चीफ राघव चड्ढा ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, 'अरविंद केजरीवाल से कैप्टन अमरिंदर सिंह का डर इतना बढ़ गया है कि पहले से ही तय स्थान पर भी उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया गया है। लेकिन अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ में एक ऐसा बड़ा ऐलान करेंगे, जिससे कैप्टन और उनकी पार्टी को 440 वोल्ट का झटका लगेगा। आम आदमी पार्टी की ओर से कांग्रेस पर यह आरोप ऐसे वक्त में लगा है, जब अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सरकार बनने पर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'महिलाओं को महंगी बिजली के चलते घर चलाने में भी समस्या आ रही है। सभी को मुफ्त बिजली मिलेगी तो जिंदगी आसान हो जाएगी।' केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में हर परिवार को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रहे हैं। वहां महिलाएं खुश हैं। पंजाब में महिला महंगाई से बेहद परेशान हैं। पंजाब में आप सरकार सभी परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराएगी।