
बिलासपुर । मुंगेली जिले के जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदवाबानी सरपंच शकुंतला साहू के खिलाफ 20 पंचो ने एक साथ होकर एस डी एम नवीन कुमार भगत को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने हेतु आवेदन पत्र लिखकर दिया । वही सरपंच को अविश्वास प्रस्ताव पारित कर जल्द हटाने की मांग किया । बता दे जनपद पंचायत मुंगेली के ग्राम पंचायत कोदवाबानी के सरपंच शकुंतला साहू के ऊपर 20 पंचो ने एक साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुंगेली पहुंच कर एस डी एम नवीन कुमार भागत को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया गया है । ग्राम पंचयत कोदवाबानी में जब से शकुंतला साहू सरपंच बना है तब से ग्राम पंचयात विकास बन्द सा हो गया है । ग्राम पंचायत प्रस्ताव में पंचो के बिना हस्ताक्षर लिए काई निर्माण कार्य की राशि निकाल लिया गया है और निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है । पंचो की मान देव को भी नही दिया है । 14 वित्त ,15 वित्त की राशि को भी निकाल कर खा गया है ।जिसके चलते आज ग्राम पंचायत कोदवाबानी के 20 पंचों ने एक मात होकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन एस डी एम को दिये है और जल्द अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए निवेदन किया गया है ।