नई दिल्ली । पूर्व भारतीय आलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए तटस्थ क्यूरेटर रखने चाहिए। उन्होंने कहा जिस तरह अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया, उसे निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा नहीं माना जा सकता। 
उन्होंने कहा कि आपको अच्छी पिच पर खेलना चाहिए। जब आप अच्छी पिचों पर खेलते हैं तो फिर यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हैं। तब यह एक उचित प्रतिस्पर्धा होती है। अमरनाथ ने कहा कि आईसीसी ने जिस तरह से तटस्थ अंपायरों का पैनल बनाया है, उसी तरह से तटस्थ क्यूरेटर का पैनल भी तैयार किया जाना चाहिए। इस टीम को आईसीसी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मैच पांचवें दिन तक जाए। यदि भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्रा या टाई रह जाता तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाता है।  
मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि यह एक अन्य पहलू है जिसे आईसीसी को अगले चक्र में बदलना चाहिए। किसी भी खेल में फाइनल का मतलब होता कि उसमें संयुक्त विजेता नहीं हो सकता। फिर चाहे वह एक मैच हो या तीन मैच। उन्हें फाइनल पूरा करना होगा।