नई दिल्ली । अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश और महिला टीम की पूर्व सदस्य दीपिका को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार मिल सकता है। हॉकी इंडिया ने इन दोनो खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिये की हैं जबकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, वंदना कटारिया और नवजोत कौर के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजे गये हैं। इसके अलावा ।कोच बी जे करियप्पा और सी आर कुमार के नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये नामांकित किये गये हैं।
हॉकी इंडिया के अनुसार आजीवन योगदान के लिये ध्यानचंद पुरस्कार के लिये पूर्व खिलाड़ी आर पी सिंह और एम सी संग्गाइ इबेमाल के नाम की सिफारिश की गई है। गौरतलब है कि खेलरत्न पुरस्कार के लिये एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2020 के प्रदर्शन को पैमाना रखा गया है। इस दौरान श्रीजेश ने ब्रेडा में चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 में रजत पदक, 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक और एफआईएच सीरिज फाइनल भुवनेश्वर 2019 में टीम को मिले स्वर्ण पदक में अहम भूमिका निभाई थी ।
श्रीजेश को 2015 में अर्जुन और 2017 में पद्मश्री मिल चुका है। वहीं दीपिका 2018 एशियाई खेलों और 2018 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में रजत पदक विजेता भारतीय टीम में शामिल थीं। हरमनप्रीत ने 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल हैं जबकि वहीं वंदना कटारिया 200 से अधिक और नवजोत ने 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
हॉकी इंडिया ने श्रीजेश और दीपिका के नाम राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए भेजे
आपके विचार
पाठको की राय