मुम्बई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए टी20 विश्व कप देश के बाहर आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'देश में कोविड-19 की स्थिति के कारण हम भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को यूएई में स्थानांतरित कर सकते हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हम जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे।'
इससे पहले एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान में कराया जा सकता है। साथ ही कहा गया था कि आईपीएल 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा और इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के केवल 2 दिन बाद ही टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा।
आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के मुद्दे पर फैसला लेने के लिए बीसीसीआई को जून के अंत तक का समय दिया था पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बरकरार रहने से इसका देश में आयोजन मुश्किल है। इस  रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दो दौर में खेला जाएगा जिसका पहला चरण यूएई और ओमान में आयोजित होगा।