ब्रिस्टल । भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार से यहां मेजबान इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। इसमें भारतीय टीम को युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा से बेहतर शुरुआत मिलने की उम्मीद है। शेफाली ने इससे पहले ड्रॉ हुए एकमात्र टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में अब शेफाली अपने पहले ही एकदिवसीय में भी अच्छी शुरुआत के इरादे से उतरेगी।
शेफाली ने अभी तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में शेफाली ने 96 और 63 रन का स्कोर कर अपनी प्रतिभा दिखायी थी।
भारतीय टीम के लिए शेफाली की बल्लेबाजी बेहद अहम है क्योंकि उप कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को छोड़कर टीम में कोई आक्रामक खिलाड़ी नहीं है। पूनम राउत, मिताली राज के साथ शेफाली अगर लय में हों तो भारतीय टीम अच्छा स्कोर बना सकती है। शेफाली ने टेस्ट में आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, नैट स्किवर और सोफी एक्लेस्टोन जैसी मेजबान गेंदबाजों का जिस प्रकार से सामना किया था। उससे तय है कि उसे रोकना मेजबान गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा।
वहीं प्रिया पूनिया की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय को जगह मिल सकती है। इंद्राणी ने घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट स्किवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सारा ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, एमिली अर्लोट।
टेस्ट के बाद अब एकदिवसीय में धमाकेदार शुरुआत के इरादे से उतरेगी शैफाली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय