नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. कोहली के नाम जैसा उनका काम भी है ‘विराट’. हालांकि पिछले कुछ वक्त से उनकी फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही लेकिन ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है.2014 में इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी, लेकिन  जब उन्होंने वापसी की तब उनके नाम का डंका पूरी दुनिया में बजा था.

दोहराया गया 2014 का इतिहास
 2014 में विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद ही बुरा साबित हुआ था और वह 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे. इस दौरे के बाद विराट कोहली की खूब आलोचना हुई थी. विराट ने मयंक अग्रवाल के शो ओपन नेट्स विद मयंक से बात करते हुए कहा था कि, ‘2014 का दौरा मेरे करियर में हमेशा एक मील के पत्थर की तरह रहेगा. मैंने इसे लेकर काफी सोचा था कि उस दौरे से पहले मैं किस तरह मैच में जाता था, मैं किस तरह से खेलता था. इसके बाद मैं निडर होने लगा’.वास्तव में इस दौरे के बाद कोहली का ‘विराट रूप’ देखने को मिला और 2018 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों के धागे खोल दिए. उन्होंने शानदार वापसी की और 59.3 की औसत से 10 पारियों में 593 रन बनाए थे.  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) के फाइनल में भी विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, एक बल्लेबाज और एक कप्तान के तौर पर वो फेल हो गए. जिसके बाद हर जगह उनकी आलोचना हो रही है.

1.5 साल से विराट के बल्ले से नहीं निकला शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वालों को उम्मीद थी कि वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) के फाइनल मैच में अपना 71वां शतक लगाएंगे, लेकिन पहली पारी में वो ऐसा नहीं कर पाए. कोहली इस मैच में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपना आखिरा शतक नवंबर 2019 में बनाया था. विराट ने उस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी. 

इंग्लैंड के खिलाफ दिखेगा विराट का रौद्र रूप
न्यूजीलैंड से हारने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा.4 अगस्त तक टीम इंडिया के पास काफी वक्त है और ऐसे में वो इंग्लैंड की कंडिशन में भी अच्छे से ढल जाएगी. ऐसे में पूरी उम्मीदें हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस हार की कसर इंग्लैंड सीरीज पर निकालेंगे और शानदार वापसी करेंगे. विराट अपने आलोचकों को जवाब अपने बल्ले से देंगे.