लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। विराट ने कहा कि अभ्यास मैच नहीं रखे जाने का कारण उन्हें नहीं पता पर इससे उन्हें हैरानी जरुर हुई है। इससे पहले भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी बिना किसी अभ्यास मैच के ही उतरी थी। भारतीय टीम को अब तीन सप्ताह का ब्रेक मिला है। ऐसे में टीम 14 जुलाई को फिर नॉटिंघम में एकत्र होगी और चार अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलेगी।
कोहली ने कहा, ‘‘कार्यक्रम हम पर निर्भर नहीं है। हम अभ्यास मैच चाहते थे पर हमें मिला नहीं। मुझे नहीं पता कि उसका क्या कारण है।’’ भारतीय कप्तान ने कहा कि तीन सप्ताह का समय सीरीज की तैयारी के लिये अच्छा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी समय है। दरअसल बीसीसीआई ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से दो आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच रद्द करने को कहा था जो भारतीय टीम को जुलाई में खेलने थे। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘‘भारत ए टीम का भी दौरा उसी समय होना है। भारत और भारत ए के बीच दो आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच होने थे पर ईसीबी से बातचीत के बाद वे मैच रद्द कर दिये गए।’’ वहीं इंग्लैंड क्रिकेट का घरेलू सत्र शुरू होने के कारण काउंटी टीम के खिलाफ मैच भी संभव नहीं थे।वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बीसीसीसीआई अब इंग्लैंड बोर्ड से दो अभ्यास मैच कराने का अनुरोध करने जा रहा है।
इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं रखे जाने से विराट हैरान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय