जयपुर । राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने बांसवाड़ा जिले में आयोजित समीक्षा और संवाद कार्यक्रम में अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बच्चों के सर्वांगीण हितों को ध्यान में रखते हुए बाल विकास से संबंधित तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर प्रचार-प्रसार करते हुए जरूरतमन्द बच्चों को इनसे जोडक़र सुनहरा एवं सुरक्षित भविष्य सुलभ कराने का आह्वान किया है और कहा है कि इसके लिए समर्पित सेवा भावना के साथ बाल विकासोन्मुखी गतिविधियों में जुटने की आवश्यकता है।उन्होंने खासकर बाल श्रम और बाल तस्करी की रोकथाम के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा की और इनके बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रीमती बेनीवाल ने अधिकारियों से कहा कि बालकों के विकास एवं संरक्षण को लेकर संचालित गतिविधियों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए उनके लाभ की सभी योजनाओं को बच्चों तक पहुचाएं और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडक़र भविष्य संवारें।
बच्चों तक पहुंचाएं योजनाएं-बेनीवाल
आपके विचार
पाठको की राय