इन्दौर । भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ की बैठक में आपातकाल की 46वीं बरसी पर पारित प्रस्ताव में केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की गई है कि मीसा बंदियों की तरह आपात काल पीड़ितों को भी उचित सहायता एवं राहत दी जाए।
मल्हारगंज तेली बाखल स्थित उत्सव रेसीडेंसी पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता दुलीचंद गोधा ने की। इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग, आर.सी. शर्मा, बाबूसिंह शेखावत, अशोक कौशल, बाबूलाल मोरे, राजेंद्र सेठिया आदि ने उस समय के खट्टे-मीठे संस्मरण सुनाते हुए बताया कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस के शासन काल में किस तरह निर्दोष लोगों पर ज्यादतियां की गई। किसी को अकारण थाने में बंद कर पीटा गया तो किसी को जिले के बाहर भेज दिया गया। अनेक लोग फरारी काटने अज्ञातवास पर चले गए थे। बैठक में 30 से अधिक आपातकाल पीड़ित नेताओं ने भाग लिया और कांग्रेस सरकार की प्रताड़ना के किस्से बताए। संचालन बाबूसिंह शेखावत ने किया और आभार माना अवधेश भाटी ने। बैठक के अंत में कोरोना त्रासदी में मारे गए दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आम लोगों से कोरोना की तीसरी लहर से सतर्क रहने की अपील भी की गई।