काम बंद होने से युवक की हालत बिगडी, 8 दिन में दूसरी बार प्रतिमा तोड़ने चढ़ा
कलेक्टर मुरैना दो सप्ताह में दें जवाब
मुरैना जिले के पोरसा में आठ दिन पहले लगी एक स्थानीय नेता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाला युवक रामू पुत्र इंद्रभानसिंह दर्जी बीते गुरूवार को फिर उसी तिराहे पर पहुंच गया और पत्थर से प्रतिमा को तोड़ना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे उसे नीचे उतारा गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसकी बूढी मां रामादेवी थाने पहुंची और रोते हुये बोली कि बेटे की हालत ऐसी नहीं थी। हमारे पास जमीन का एक टुकडा भी नहीं है। इसके पिता बीमार है। कोरोना के दौरान काम धंधा बंद होने से घर में एक दाना भी नहीं है, इसलिये रामू की मानसिक हालत बिगड गई है। हमारे पास इलाज कराने के लिये पैसे भी नहीं है। मामले में आयोग ने कलेक्टर, मुरैना से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग ने कलेक्टर, मुरैना से यह भी पूछा है कि रामू व रामादेवी के बीपीएल कार्ड बने हैं या नहीं ? उन्हें शासन की योजना में राशन आदि विगत तीन महीनों में मिला है या नहीं ?