मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा में नौहझील थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन-60 पर चेकिंग के दौरान वाणिज्य विभाग की टीम सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत और पांच घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, आगरा से नोएडा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में बैठे ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य विभाग, मनोज त्रिपाठी, असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल विनय गुप्ता, सीपीओ वीरेंद्र सिंह, सिपाही किशोर कुमार, गाड़ी चालक विजय कुमार यादव, चपरासी विनोद कुमार और अनिल रावत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए गौतम बुद्ध नगर स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान सिपाही किशोर कुमार शुक्ला औऱ सीपीओ वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई।
इस घटना के बाद आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया। मौके पर पहुंचे एसएसपी मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। मामले के बारे में और अधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है। आगे विधिवत तौर पर कार्यवाही की जाएगी।
वाणिज्य कर विभाग की टीम को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत और 5 घायल
आपके विचार
पाठको की राय