नई दिल्ली : भारतीय और वैश्विक विमानन कंपनियां 68वें स्वतंत्र दिवस पर सीमित अवधि के लिए किराये में छूट की पेशकश कर रही हैं। कई विदेशी एयरलाइंस विदेश यात्र पर जाने वाले भारतीय यात्रियों को 15 से 32 प्रतिशत तक छूट की पेशकश कर रही हैं।
किराये में छूट की पेशकश करने वाली घरेलू विमानन कंपनियों में जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर शामिल हैं। एक ओर जहां, ब्रिटिश एयरवेज भारत से ब्रिटेन और अमेरिका की यात्र के लिए प्रथम दर्जे एवं बिजनेस क्लास के किराये पर 15 प्रतिशत छूट की पेशकश कर रही है, वहीं इसकी प्रतिस्पर्धी वजिर्न एटलांटिक ने फ्रीड़ा ऑफर स्कीम पेश किया है, जिसमें ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों को प्रीमियम इकोनॉमी और अपर क्लास में मूल किराये का महज 68 प्रतिशत भुगतान करना होगा। यूरोपीय एयरलाइन एयर फ्रांस-केएलएम किराये में 20 प्रतिशत छूट की पेशकश कर रही है। इसी तरह, कतर एयरवेज किराये में 25 प्रतिशत छूट की पेशकश कर रही है।