मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार ने 'धूम 4' में काम करने को खबर को फेक करार दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से यह खबरें आ रही थी कि 'धूम 4' में सलमान खान के साथ अक्षय कुमार भी नजर आ सकते हैं। हालांकि अब अक्षय ने खुद से सच्चाई दुनिया के सामने रख दी है। अक्षय ने कहा, 'आपके इस सवाल के जवाब के लिए मेरे पास सिर्फ दो ही शब्द हैं। फेक न्यूज'। इस पूरे मामले पर फिल्म के डायरेक्टर, ऐक्टर और न ही प्रोडक्शन हाउस के तरफ से कोई भी ऑफिशियली बयान जारी हुआ है। 'धूम 4' को लेकर यह भी खबर आई थी कि फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हो सकती हैं और वह इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि दीपिका इन दिनों अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में खासा व्यस्त हैं। 'धूम' एक लोकप्रिय फ्रेंचाइजी है। इसकी अब तक तीन पार्ट आ चुकी है। 'धूम 3' आमिर खान, अभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ और उदय चोपड़ा अहम भूमिका में थे। धूम के सभी पार्टों को काफी पसंद किया जाता है। वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह अहम भूमिका में होंगे।