नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. चहल अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज से सुर्खियों में रहते हैं. उनका मजेदार अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आता है. साथ ही अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ‘पूरी बात मजबूती की है और इसमें शारीरिक के साथ ही मानसिक मजबूती भी शामिल है’.
मजाक बनाने वाले इंग्लिश क्रिकेटर को चहल का करारा जवाब
इस वीडियो पर कई लाइक्स और कमेंट आए है. इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर साजिद महमूद (Sajid Mahmood) ने भी चहल की इस वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ‘जल्द ही तुम सलमान खान बन जाओगे’. इसके बाद चहल भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने इस जवाब दिया. चहल ने लिखा, ‘आर्नल्ड श्वार्जनेगर के बारे में क्या ख्याल है?’
बता दें कि श्वार्जनेगर अपने जमाने के बॉडी बिल्डर रहे हैं. बाद में उन्होंने कई हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है.
13 जुलाई से होगी दौरे की शुरुआत
भारतीय टीम दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को करेगी. दौरे पर टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला 25 जुलाई को होगा. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान सौंपी गई है. वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है.
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, यजुवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.