नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WTA फाइनल्स जीतने पर सानिया मिर्जा को बधाई दी है। सानिया मिर्जा और जिम्बावे की कारा ब्लैक ने क्वेता पेश्के और कैटरीना स्बोत्निक के खिलाफ सुपर टाइब्रेकर में तीन मैच प्वाइंट बचाकर साल के आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली।
तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया और कारा की जोड़ी ने चेक गणराज्य की क्वेता और स्लोवेनिया की कैटरीना के खिलाफ 4 . 6, 7 . 5, 11 . 9 से जीत दर्ज की । पहली बार साल के आखिरी फाइनल्स में खेल रही सानिया और कारा ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की । अब उनका सामना चीनी ताइपै की सू वेइ सियेह और चीन की शुआइ पेंग से होगा जिन्होंने आला कुदायावत्सेवा और अनास्तासिया रोडियोनोवा को मात दी।
सियेह और पेंग इस सत्र में सानिया और कारा को तीन बार हरा चुके हैं लेकिन अगस्त में मांट्रियल में हुए पिछले मुकाबले में वे विजयी रहे थे ।
PM मोदी ने WTA फाइनल्स जीतने पर सानिया मिर्जा को बधाई दी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय