मुंबई : सरकार द्वारा सुधार कार्यक्रम आगे बढ़ाने की उम्मीद एवं विदेशी पूंजी प्रवाह बरकरार रहने के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार छठे सत्र में तेजी बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में 49 अंक चढ़ गया.

सेंसेक्स ने पिछले पांच सत्रों में 851.71 अंकों की तेजी दर्ज की थी। सूचकांक आज के कारोबार में 49.33 अंक या 0.18 प्रतिशत चढकर 26,900.38 अंक पर पहुंच गया.

एनएसई का सूचकांक निफ्टी 19.30 अंक या 0.24 प्रतिशत चढकर 8,033.85 अंक पर पहुंच गया. वहीं रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज लगातार पांचवें दिन अपनी बढ़त जारी रखते हुए डालर के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 61.19 रुपये प्रति डालर के स्तर पर पहुंच गया.

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डालर के मुकाबले यूरो की मजबूती के अलावा घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी से रुपये की विनिमय दर को समर्थन मिला.

रुपया पिछले बुधवार के सत्र में चार पैसे की तेजी के साथ 61.27 पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा बाजार गुरुवार को दिवाली और शुक्रवार को बलिप्रतिपदा के कारण बंद था.