नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण समेत कई सितारों से सजी फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर महज तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। ओपनिंग पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म ने अब तीन दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, हैप्पी न्यू ईयर ने तीन दिन में 108.86 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। आपको याद दिला दें कि आमिर की फिल्म धूम 3 ने तीन दिन में 107 करोड़ रुपए बटोरे थे। हैप्पी न्यू ईयर धूम 3 के साथ ही 100 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री करने वाली फिल्म बन गई हैं। धूम 3 और हैप्पी न्यू ईयर ही वो दो फिल्में हैं, जिन्होंने यह कारनामा सिर्फ 3 दिन में किया है। इस साल यह कारनामा करने वाली हैप्पी न्यू ईयर पहली फिल्म है।
अब हैप्पी न्यू ईयर के लिए सबसे बड़ी चुनौती किक, कृष 3 और धूम 3 को कमाई के मामले में पीछे छोडऩे की है। वैसे हैप्पी न्यू ईयर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली शाहरुख की पांचवीं फिल्म हैं। इससे पहले उनकी चार फिल्में-चेन्नई एक्सप्रेस, रॉ वन, जब तक है जान और डॉन 2 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं।
हैप्पी न्यू ईयर तीन दिन में 100 करोड़ के पार, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
आपके विचार
पाठको की राय